जनगणना 2021 के लिए अधिसूचना जारी, मई 2020 में होगी शुरुआत

लखनऊ (एजेंसी). राज्य सरकार ने प्रदेश में 2021 की जनगणना के पहले चरण की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक 16 मई 2020 से 30 जून 2020 के बीच जनगणना होगी। जनगणना निदेशक नरेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि इसमें मकान के सूचीकरण, मकान गणना के साथ राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राजधानी में इसके लिए दीनदयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान में छह दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है। इसमें प्रदेश के 29 जिलों से आए 90 ट्रेनर शामिल हैं।

प्रशिक्षण का दूसरा चरण 2 से 7 दिसंबर तक और तीसरा चरण 16 से 21 दिसंबर तक चलेगा। देश में वर्ष 1872 से अब तक यह 16वीं और आजादी के बाद 8वीं बार जनगणना हो रही है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम को निदेशक जनगणना के अलावा संस्थान के महानिदेशक एस वेंकटेश्वर लू, सचिव सामान्य प्रशासन हरिओम व उप महारजिस्ट्रार जनगणना प्रदीप कुमार ने भी संबोधित किया।

Related Articles