छत्तीसगढ़ में सोमवार से शराब की होम डिलीवरी, आदेश जारी
रायपुर (अविरल समाचार) . छत्तीसगढ़ में सरकार ने शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी दी हैं. अब सोमवार से लॉकडाउन के दौरान शराब की होम डिलीवरी चालू हो जाएगी. आबकारी विभाग इसकी अनुमति दे दी है. लेकिन इसके लिए पहले पेमेंट करना होगा. इसके बाद अब प्रदेश में सोमवार से सुबह 9 से रात 8 बजे तक होम डिलीवरी होगी.
यह भी पढ़ें :-
छत्तीसगढ़ में कोरोना : नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला आज 223 की मौत, रायपुर में 49
उल्लेखनीय हैं कि प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि प्रदेश में जल्द शराब की होम डिलीवरी शुरू होगी. इस संबंध में विभाग की तैयारी चल रही है, संभवत: सोमवार से शराब की होम डिलीवरी शुरू हो सकती है.
देखें आदेश :-
यह भी पढ़ें :-
हॉलमार्किंग : ज्वैलर्स के लिए राहत, कड़ा एक्सन या जुर्माने पर हाईकोर्ट की रोक
छत्तीसगढ़ सरकार को शराबियों की चिंता : डॉ. रमन सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सरकार के इस फैसले पर ट्वीट कर निशाना साधा है. रमन सिंह ने अपने अधिकृत ट्वीट हेंडल पर कहा कि सरकार को शाबासी दीजिए! कोरोना संकट में यह देश की पहली सरकार है, जो शराब की होम डिलीवरी करेगी. आपके घर राशन, दवाई और वैक्सीन पहुंचे या नहीं लेकिन यह शराब जरूर पहुंचाएंगे. सोचिए! अस्पतालों में मरीज दम तोड़ रहे हैं लेकिन इस सरकार को बस शराबियों की चिंता है.
.@bhupeshbaghel सरकार को शाबासी दीजिए!
कोरोना संकट में यह देश की पहली सरकार है जो शराब की होम डिलीवरी करेगी।
आपके घर राशन, दवाई और वैक्सीन पहुंचे या नहीं लेकिन यह शराब जरूर पहुंचाएंगे।
सोचिए! अस्पतालों में मरीज दम तोड़ रहे हैं लेकिन इस सरकार को बस शराबियों की चिंता है। pic.twitter.com/Kv41WHmxNV
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 8, 2021
यह भी पढ़ें :-