CBSE class 11th admission 2021 : जाने क्या मिली छुट

CBSE class 11th admission 2021 जाने नए अपडेट के बारे में

नई दिल्ली. CBSE class 11th admission 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपने लाखों स्टूडेंट्स के लिए बड़ी राहत की खबर दी है। बोर्ड ने उन स्टूडेंट्स को कुछ बड़ी छूट दी है जिनका इस बार 10वीं का रिजल्ट आने वाला है और वे 11वीं में एडमिशन (CBSE 11th admission 2021) लेने की तैयारी कर रहे हैं। जानिये सीबीएसई क्लास 11 एडमिशन को लेकर नया अपडेट क्या है?

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में कोरोना : नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला आज 223 की मौत, रायपुर में 49

सीबीएसई ने रविवार, 02 मई को 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2021 को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि इस साल बिना बोर्ड परीक्षा के क्लास 10 के परिणाम किस आधार पर तैयार किये जाएंगे। मार्किंग स्कीम क्या होगी? इसके साथ ही बोर्ड ने क्लास 11 एडमिशन की भी जानकारी दी है। इसमें दो तरह की छूट की सूचना दी गई है।

यह भी पढ़ें :-

हॉलमार्किंग : ज्वैलर्स के लिए राहत, कड़ा एक्सन या जुर्माने पर हाईकोर्ट की रोक

जाने क्या दी गई छूट

CBSE 11th admission 2021 के लिए बोर्ड ने मैथ्स बेसिक और स्टैंडर्ड का नियम हटा दिया है। सीबीएसई ने वर्ष 2019 में 10वीं में मैथ्स बेसिक और स्टैंडर्ड दो तरह के विषय शुरू किये थे। बेसिक उनके लिए जो 10वीं के बाद मैथ्स नहीं पढ़ना चाहते। स्टैंडर्ड मैथ्स उनके लिए जो आगे मैथ्स पढ़ना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ : शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी, जाने क्या

सीबीएसई क्लास 11 में मैथ्स पढ़ने के लिए जरूरी है कि स्टूडेंट ने 10वीं में मैथ्स स्टैंडर्ड की पढ़ाई की हो। नहीं तो 11वीं में मैथ्स लेने के लिए बेसिक मैथ्स वालों को कंपार्टमेंट परीक्षा में मैथ्स का एग्जाम देना जरूरी है। लेकिन इस बार ये नियम लागू नहीं होंगे। कोविड-19 (Covid-19) के कारण सीबीएसई ने 2020 में पहली बार यह फैसला लिया था कि जिन स्टूडेंट्स ने 10वीं में बेसिक मैथ्स की पढ़ाई की है, वे भी 11वीं में मैथ्स की पढ़ाई कर सकते हैं। उन्हें कंपार्टमेंट के साथ अलग से मैथ्स की परीक्षा देने की भी जरूरत नहीं। कोरोना की परिस्थितियों के मद्देनजर बोर्ड ने इस साल भी अपना वह निर्णय जारी रखा है।

यह भी पढ़ें :-

असम के मुख्यमंत्री को लेकर भाजपा में मंथन, रविवार को होगा फैसला

इस बार सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट बिना बोर्ड परीक्षा के तैयार हो रहा है। स्कूल टेस्ट्स और प्री-बोर्ड में स्टूडेंट्स की परफॉर्मेंस के आधार पर मार्क्स मिलेंगे। अगर कोई स्टूडेंट इसमें पास नहीं हो पाता है, तो भी वह 11वीं में एडमिशन लेकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकता है। सीबीएसई ने इसकी इजाजत दी है। बोर्ड ने कहा है कि ऐसे स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा होगी। जब तक उनका कंपार्टमेंट का रिजल्ट नहीं आ जाता, वे 11वीं में अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-

कोरोना की दूसरी लहर के बीच जाने कैसे करें व्यायाम से फेफड़े मजबूत

 

Related Articles