छत्तीसगढ़ राज्योत्सव : राहुल गांधी की वर्चुअल उपस्थिति में मुख्यमंत्री निवास में होगा आयोजन

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में राज्य अलंकरण सम्मान समारोह का होगा वर्चुअल आयोजन

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की वर्चुअल उपस्थिति में होगा एक दिवसीय आयोजन. यह आयोजन मुख्यमंत्री निवास में होगा. जिसमे राज्य अलंकरण और पुलिस जवानों के शौर्य पदक सम्मान समारोह का वर्चुअल आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :

आधार कार्ड के साथ कौनसा मोबाइल नंबर है लिंक, ऐसे लगाएं पता

कोरोना के चलते इस बार छत्तीसगढ़ में राज्य स्थापना दिवस एक दिन ही मनाया जाएगा. 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के दिन मुख्यमंत्री निवास में समारोह का वर्चुअल आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान मंत्रिमंडल के सदस्य और अन्य लोग उपस्थित रहेंगे.

यह भी पढ़ें :

आज का राशिफल : मेष से मीन राशि तक, जानिए क्या कहता है आपका राशिफल

छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से राज्योत्सव भव्य रूप से तीन से लेकर दस दिन तक कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया जाता था. यह पहली बार होगा कि राज्योत्सव के दौरान कोई सांस्कृतिक आयोजन नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुरोध पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी राज्योत्सव के कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे. संस्कृति विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री निवास में राज्य अलंकरण समारोह और सात पुलिस जवानों को शौर्य पदक से सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :

सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी के बीच होगा कड़ा मुकाबला, प्लेऑफ में जगह पक्की करने का होगा इरादा

Related Articles