छत्तीसगढ़ में कोरोना 2000 से ज्यादा नए मरीज मिले, 3 की मौत

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) : छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकडे आज भी 2000 के पार रहें। प्रदेश में कुल आज 2005 नये मरीज मिले, 3 संक्रमितों की आज मौत भी हुई है। पिछले 24 घंटे में 1872 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए है। छत्तीसगढ़ में 22331 मरीज अभी भी एक्टिव हैं।

यह भी पढ़ें :

आज है शरद पूर्णिमा, श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी, जानिए पूजा का शुभ मूहर्त और महत्व

छत्तीसगढ़ में कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) के जिलेवार आंकड़ों को देखे तो सर्वाधिक मरीज आज कोरबा से आये है। कोरबा में आज 237 नये मरीज मिले हैं, वहीं रायपुर में 185 मरीज मिले हैं। दुर्ग में 127, राजनांदगांव में 116, बालोद में 84, बेमेतरा 57, कवर्धा में 58, धमतरी में 44, बलौदाबाजार में 85, महासमुंद में 76, गरियाबांद 39, बिलासपुर 131, रायगढ़ 125, जांजगीर 137, मुंगेली 44, सरगुजा 53, कोरिया 36, सूरजपुर 26, जशपुर 31, बस्तर 40, कोंडागांव में 64, दंतेवाड़ा 50, सुकमा 36, कांकेर 68, बीजापुर में 25 नए मरीज मिले हैं। 3 मौत में बलौदाबाजार, कबीरधाम और कांकेर में 1-1 मौत हुई है।

यह भी पढ़ें :

आधार कार्ड के साथ कौनसा मोबाइल नंबर है लिंक, ऐसे लगाएं पता

Related Articles