रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में मौसम : राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. अगले कुछ घंटों में मौसम में जबरदस्त बदलाव होने की संभावना हैं. जिसके चलते बारिश से प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिल सकती हैं.
यह भी पढ़ें :
गोलबाजार मालिकाना हक : रायपुर निगम ने घोषित की पार्षदों की समिति, नेता प्रतिपक्ष ने किया अमान्य
छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. वहीं कल से रायपुर समेत प्रदेश के बाकी हिस्सों में बारिश के आसार है। अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश ओडिशा और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
यह भी पढ़ें :
क्या आप सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं ? जाने क्या है सही समय ?
उल्लेखनीय हैं कि राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में वर्षा नहीं होने से तापमान बढ़ गया हैं. उमस होने से लोगों में बेचैनी भी देखी जा रही हैं. बारिश होने से आम जन को इससे राहत मिलने की संभवना हैं. वहीं कम वर्षा से किसानो का जो काम प्रभावित हुआ हैं उसमे भी गति आने के आसार नजर आ रहें हैं.
यह भी पढ़ें :
आज का राशिफल : जाने किन 6 राशि वालों के लिए आज का दिन हैं शुभ और लाभ देने वाला
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड के अलग-अलग हिस्सों, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल में हल्की से मध्यम बारिश हुई।#Monsoon2021 #Monsoon #IndiaMonsoon #RainAlert #WeatherUpdate #WeatherForecast #Weatherhttps://t.co/LzOxtIdB60
— SkymetHindi (@SkymetHindi) September 2, 2021
Comments are closed.