सूरज कश्यप बने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी, विभोर संवाद के जीएम
रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)प्रदेश सरकार ने राज्य में दो अधिकारीयों के प्रभार में फेरबदल किया हैं. सूरज कश्यप को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) का विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (OSD) बनाया गया है. वहीं विभोर अग्रवाल को संवाद का जीएम बनाया गया हैं.
यह भी पढ़ें :
रायपुर दुग्ध महासंघ अध्यक्ष परमार ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
छत्तीसगढ़ सरकार ने दीवाली से पहले ये छोटी प्रशासनिक सर्जरी की है। जारी आदेश के अनुसार 2017 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सूरज कुमार कश्यप को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ओएसडी बनाया गया है। वहीं, 2015 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विभोर अग्रवाल को संवाद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। विभोर अग्रवाल को संवाद का जीएम बनाया गया है। यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग से जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें :
सबकुछ बेचकर अमेरिका में बसने निकले भारतीयों को मैक्सिको ने वापस स्वदेश भेजा