राहत : छत्तीसगढ़ में कोरोना से 14 हजार हुए ठीक, 12345 मिले नए   

 

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 12345 नए संक्रमित, 170 की मौत   

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के संक्रमण की चैन तोड़ने जारी लॉकडाउन के बाद आज कुछ राहत भरी खबर हैं. आज कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों काआंकड़ा नए मरीजों से कुछ कम हैं. हलाकि आज टेस्ट भी कम हुए हैं. लेकिन खबर कुछ अच्छी कही जा सकती हैं. आज प्रदेश में 14075 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं 128019 मरीजों का इलाज जारी हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना के आज 12345 नए मरीज मिले हैं. वहीं 170 की मौत हुई हैं. आज  रायपुर जिले से 12345 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

रायपुर में नया निःशुल्क कोरोना केयर सेंटर, जाने कैसे होगा इलाज

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार शाम तक जिन 12345 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 2524, दुर्ग से 1281, राजनांदगांव से 732, बालोद से 275, बेमेतरा से 147, कबीरधाम 197, धमतरी से 297, बलौदाबाजर से 522, महासमुंद से 493, गरियाबंद से 448, बिलासपुर से 1217, रायगढ़ से 447, कोरबा से 885, जांजगीर-चांपा से 693, मुंगेली से 317, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 105, सरगुजा से 480, कोरिया से 178, सूरजपुर से 235, बलरामपुर से 114, जशपुर से 220, बस्तर से 140, कांकेर से 237 मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में कोरोना : अब इन गावों में हुआ विस्फोट, कंटेनमेंट जोन घोषित

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 14075 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 170 लोगों की मौत हुई जिसमे रायपुर जिले से सर्वाधिक 67 मरीज शामिल हैं.  

यह भी पढ़ें :-

रामनवमी 2021 को बन रहा हैं ये शुभ संयोग, होगा समृद्धिदायक

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) अब तक कुल कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 544840 हो चुकी हैं. 410913 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 128019 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं.

यह भी पढ़ें :-

Google : सड़क पर भी करेगा आपकी मदद, जाने कैसे

यह भी पढ़ें :-

LIC के नियमो में हुए बदलाव, जाने क्या

Related Articles