रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 20 और नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही आज प्रदेश मे रिकार्ड 40 नए मामले सामने आये हैं. ये मरीज प्रदेश के विभिन्न जिलों से हैं. एम्स रायपुर और स्वास्थ्य विभाग ने एक ट्विट के माध्यम से इस बात की पुष्टि की हैं.
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस : कोरबा रेड, रायपुर ओरेंज जोन में, जाने कौन सा विकासखंड किस जोन में
एम्स रायपुर के अनुसार टेस्ट के बाद पॉजिटिव आये मरीजों में बालोद से 4, कवर्धा से 5, राजनांदगांव 2, गरियाबंद 3, दुर्ग 2 और बालोद से 4 मरीज शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :
क्या अब आईसीसी के चेयरमैन बनने की तैयारी कर रहे हैं सौरव गांगुली? इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया इशारा
COVID 19 Update-20 new positive patients found during tests conducted at AIIMS Raipur. They include Balod (04), Kawardha (05), Rajnandgaon (02), Gariaband (03), Durg (02) and Balodabazar (04).#CoronaVirusUpdates#CoronaWarriors
— AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) May 22, 2020
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के इसके पूर्व आज सुबह 16 और दोपहर में 3 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किये गये ट्विट के अनुसार अब प्रदेश में आज कुल 40 केस सामने आये हैं. जो की एक दिन में सर्वाधिक हैं.
राज्य में आज 40 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई है जिला कोरबा में 12, बलौदाबाजार से 06,कवर्धा में 05, बालोद व कांकेर में 4-4, गरियाबंद में 03,राजनांदगांव में 2 तथा जांजगीर,बिलासपुर,बेमेतरा व बलरामपुर में1-1मरीज मिले हैं। कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 110 हो गई है।
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 22, 2020
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 110 सक्रीय केस हैं. जिसमे एम्स रायपुर में 24, कोविड हॉस्पिटल माना में रायपुर में 25, कोविड हॉस्पिटल बिलासपुर में 21, मेडिकल कालेज अस्पातल अंबिकापुर में 5, मेडिकल कालेज रायगढ़ में 5, मेडिकल कालेज राजनांदगांव में 9 मरीज भर्ती हैं जिनका इलाज जारी हैं. वहीं प्रदेश में अब तक 62 लोग ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें :
सैमसंग ने Facebook से की पार्टनरशिप, ऑफलाइन रिटेलर्स को डिजिटल बनाने में करेंगे मदद