छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज 2017 नए मरीज, 979 हुए ठीक, 15 की मौत

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के मरीजों की संख्या में वृद्धि का आंकड़ा आज भी 2 हजार के ऊपर रहा. प्रदेश में सोमवार शाम तक 2017 नए मरीज मिले हैं.  जिसमे रायपुर जिले से 654 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में 979 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 15 लोगों की मौत हुई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें :

SBI ग्राहकों को अब घर बैठे मिलेंगी ये 8 सुविधाएं, जानें डिटेल्स

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार शाम तक जिन 2017 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 654, दुर्ग से 197, राजनांदगांव से 190, बिलासपुर से 173, जांजगीर-चांपा से 110, रायगढ़ से 82, कोरबा से 72, सरगुजा से 48, सूरजपुर से 46, सुकमा से 44, धमतरी से 43, बलौदाबाजार से 40, बालोद से 39 कोरिया, बीजापुर से 36-36, महासमुंद से 35, गरियाबंद से 33, बलरामपुर से 27, मुंगेली से 19, कांकेर से 17, कबीरधाम, नारायणपुर से 15-15, दंतेवाडा से 10, बस्तर, कोंडागांव से 9-9, जशपुर से 7, बेमेतरा से 3,   गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 2, अन्य राज्य से 6 मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें :

यहां जूनियर डॉक्टर सहित 6 मेडिकल स्टाफ कोरोना की चपेट में, टीआई भी हुए संक्रमित

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज जिन 979 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं, उनमे दुर्ग से 229, राजनांदगांव से 40, बालोद से 17, रायपुर से 307, धमतरी से 25, बलौदाबाजार से 44, बिलासपुर से 25, रायगढ़ से 43, कोरबा से 39, कोरिया से 20, सूरजपुर से 33, बस्तर से 48, दंतेवाडा से 11, सुकमा से 28, नारायणपुर से 25 सहित अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :

रायपुर : वृद्धाश्रम में भी कोरोना की दस्तक एक 9 लोग मिले पॉजिटिव

Covid-19 In Chhattisgarh अब तक कुल कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 47280 हो चुकी हैं. 22177 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 24708 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं. वहीं आज 15 लोगों की मृत्यु हुई हैं, जिसमे 7 राजधानी रायपुर से हैं.

यह भी पढ़ें :

CM नीतीश कुमार के निश्चय संवाद से पहले तेजस्वी यादव ने की सवालों की बौछार, कहा- रैली में जवाब जरूर दें

Related Articles