रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज अब तक कुल 67 नए मरीज मिले हैं. वहीं 25 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई हैं. अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 848 हैं.
यह भी पढ़ें :
उर्वशी रौतेला की ये फोटो फिर मचा रही सोशल मीडिया में धूम, मिल चुके 10 लाख से अधिक लाइक्स
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरबा से 14, मुंगेली 11, बलौदाबाजार से 8,राजनांदगांव, कोरिया, कांकेर से 5-5, कवर्धा 6, रायपुर, जांजगीर 4-4, बेमेतरा 3, रायगढ़ से 1 अन्य राज्य से आये 1 मरीज शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :
रायपुर जिले में 7 नए कन्टेनमेंट जोन घोषित कलेक्टर ने जारी किया आदेश
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज 25 मरीज ठीक हुए हैं. जिसमे कोविड अस्पताल माना रायपुर से 7, मेडिकल कालेज रायगढ़ से 3, मेडिकल कालेज अंबिकापुर से 3, बिलासपुर से 12 मरीज शामिल हैं. इन्हें रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या इन 67 मरीजों के साथ अब 848 हो गई हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी हैं.
आज अब तक कुल 67 कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों कि पहचान हुई ।एक्टिव मरीज़ों की संख्या 848 है। #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/QfQ7U7pOyq
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 8, 2020