छत्तीसगढ़ में कोरोना : लॉकडाउन के 17 दिन बाद भी नहीं घटे मरीज, आज 12666 नए मिले


छत्तीसगढ़ में कोरोना 123835 का इलाज जारी, 199 की मौत

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के प्रकोप के चलते राजधानी सहित विभिन्न जिलों में लॉकडाउन लगे 17 से 20दिन हो गए हैं. इसके बाद भी छत्तीसगढ़ में कोरोना की चैन को तोड़ने में सफलता नहीं मिल पाई है. लगातार बड़ी संख्या में नए मरीजो का मिला जारी हैं. आज भी कुल 12666 नए मरीज मिले हैं. वहीं 199 की मौत हुई हैं. छत्तीसगढ़ मे कोरोना से पिछले 24 घंटो में 11233 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. साथ ही 123835 मरीजों का इलाज जारी हैं. आज रायपुर जिले से 1639 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने वाहनों में लगाईं आग

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार  शाम तक जिन 12666  मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 1639, दुर्ग से 1355, राजनांदगांव से 661, बालोद से 364, बेमेतरा से 476, कबीरधाम 299, धमतरी से 290, बलौदाबाजर से 706, महासमुंद से 402, गरियाबंद से 324, बिलासपुर से 988, रायगढ़ से 761, कोरबा से 791, जांजगीर-चांपा से 680, मुंगेली से 402, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 141, सरगुजा से 319, कोरिया से 261, सूरजपुर से 264, बलरामपुर से 227, जशपुर से 352, बस्तर से 256, कोंडागांव 128, कांकेर से 447 मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

जाने, ऑक्सीजन लेवल इन बॉडी, कम होने के क्या हैं लक्षण

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 11223 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 199 लोगों की मौत हुई जिसमे रायपुर जिले से सर्वाधिक 44 मरीज शामिल हैं.  

यह भी पढ़ें :-

रायपुर : कोरोना पीड़ित ने की आत्महत्या

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से अब तक कुल कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 652362 हो चुकी हैं. 521217 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 123835 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं. वहीं प्रदेश में आज रविवार को हुए कुल टेस्ट की संख्या 41150 हैं.

यह भी पढ़ें :-

18+ का टीकाकरण, केंद्र की गाइड लाइन, ऑनलाइन पंजीयन करवाना होगा

Related Articles