छत्तीसगढ़ में कोरोना, मौतों की संख्या में आई कमी, आज 96 की मौत, 9867 हुए ठीक

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज 4943 नए संक्रमित

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से होने वाली मौतों के आंकडें में भी कमी आई हैं, आज मौतों की संख्य 100 से भी कम 96 हुई हैं. वहीं पॉजिटिविटी दर भी 7.5 प्रतिशत हुई है. आज कुल 4943 नए मरीज मिले हैं.  छत्तीसगढ़ मे कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) से पिछले 24 घंटो में 9867 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. साथ ही 76446  मरीजों का इलाज जारी हैं. आज रायपुर जिले से 348 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें :-

रायपुर : कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, काबू पाने प्रयास जारी

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार शाम तक जिन 4943  मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 348, दुर्ग से 127, धमतरी से 142, बलौदाबाजर से 192, महासमुंद से 134, बिलासपुर से 162, रायगढ़ से 358, कोरबा से 199, जांजगीर-चांपा से 318, मुंगेली से 141, सरगुजा से 315, कोरिया से 431, सूरजपुर से 414, बलरामपुर से 368, जशपुर से 267, बस्तर से 184, कोंडागांव 117 मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

Gold & Silver Price : इंटरनेशनल मार्केट में गिरावट का दौर, जाने आज का हाल

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 9867 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 96 लोगों की मौत हुई जिसमे रायगढ़  जिले से सर्वाधिक 13 मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :-

SBI की कुछ सर्विस आज रात से रहेगी बाधित, आज ही निपटा ले जरूरी काम

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 941366 हो चुकी हैं. 852529 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 76446 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं. इसके साथ प्रदेश में आज कुल 65642 लोगों का टेस्ट हुआ हैं.

यह भी पढ़ें :-

सड़क दुर्घटना : ट्रक और एम्बुलेंस की टक्कर, कोरोना मरीज सहित 2 की मौत

Related Articles