SBI की कुछ सर्विस आज रात से रहेगी बाधित, आज ही निपटा ले जरूरी काम

नई दिल्ली. SBI : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की कुछ सर्विसेज आज रात से लेकर 23 मई तक बाधित रहेंगी.बैंक के करोड़ों ग्राहकों के लिए यह बेहद जरूरी खबर है. यदि आवश्यक कार्य हैं तो ग्राहक उसे आज ही कर लें. SBI ने एक ट्विट कर इस बात की जानकारी दी हैं.

यह भी पढ़ें :-

Gold & Silver Price : इंटरनेशनल मार्केट में गिरावट का दौर, जाने आज का हाल

SBI ने अपने अधिकृत ट्विटर हेंडल से किये गए ट्विट ने कहा गया है कि SBI की कुछ सर्विसेज आज रात से लेकर 23 मई तक बाधित रहेंगी. इस अवधि दौरान बैंक के कस्टमर्स इंटरनेट बैंकिंग/YONO/YONO Lite/UPI सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इसलिए ग्राहकों का अगर कोई जरूरी काम है तो वो इसे आज ही निपटा लें या फिर 23 मई के बाद तक टाल दें.

यह भी पढ़ें :-

CoviSelf  से घर में कैसे करें कोरोना की जांच, क्या हैं कीमत

यह भी पढ़ें :-

Cyclone Yaas : ताउते के बाद मचा सकता हैं तबाही, अलर्ट जारी

Related Articles