छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से आज 8685 हुए ठीक, 60 की मौत
रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) की पॉजिटिविटी दर 6 प्रतिशत से भी निचे 5.6 हो गई हैं. आज कुल 4209 नए मरीज मिले हैं. वहीं 60 की मौत हुई हैं. छत्तीसगढ़ मे कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) से पिछले 24 घंटो में 8685 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. साथ ही 60938 मरीजों का इलाज जारी हैं. आज रायपुर जिले से 175 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
यह भी पढ़ें :-
रायपुर : एक और भीषण आगजनी, आसपास में बना दहशत का माहौल
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार शाम तक जिन 4209 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 175, धमतरी से 134, बलौदाबाजर से 222, महासमुंद से 104, बिलासपुर से 119, रायगढ़ से 357, कोरबा से 184, जांजगीर-चांपा से 227, मुंगेली से 125, सरगुजा से 334, कोरिया से 423, सूरजपुर से 328, बलरामपुर से 303, जशपुर से 223, बस्तर से 120 मरीज की पहचान की गई हैं.
यह भी पढ़ें :-
Big Alert, येलो फंगस : ब्लैक और व्हाइट फंगस के बाद अब ये नया खतरा, जाने कितना खतरनाक
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 8685 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 60 लोगों की मौत हुई हैं.
यह भी पढ़ें :-
नौतपा 25 मई से, जाने क्या हैं पौराणिक महत्तव, क्यों पड़ता है
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 953209 हो चुकी हैं. 879625 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 60938 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं. इसके साथ प्रदेश में आज कुल 74584 लोगों का टेस्ट हुआ हैं.
यह भी पढ़ें :-
जाने, ऑक्सीजन लेवल इन बॉडी, कम होने के क्या हैं लक्षण
आज 4,209 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 8,685 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/hBuAdOyZXt
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 24, 2021