छत्तीसगढ़ में कोरोना के 12239 नए संक्रमित, 11641 हुए ठीक
रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. आज भी प्रदेश में 223 लोगों की मौत हुई हैं जिसमे रायपुर से सर्वाधिक 49 और दुर्ग से 23 लोगों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के नए संक्रमित मरीजों के आंकडें में जरुर कमी आई हैं. आज कुल 12239 नए मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ मे कोरोना से पिछले 24 घंटो में 11641 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. साथ ही 130859 मरीजों का इलाज जारी हैं. आज रायपुर जिले से 718 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
यह भी पढ़ें :-
छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा एक युवक की मौत एक गंभीर
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार शाम तक जिन 12239 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 718, दुर्ग से 518, राजनांदगांव से 393, बालोद से 414, बेमेतरा से 170, कबीरधाम 434, धमतरी से 352, बलौदाबाजर से 728, महासमुंद से 409, गरियाबंद से 188, बिलासपुर से 605, रायगढ़ से 1086, कोरबा से 712, जांजगीर-चांपा से 1021, मुंगेली से 572, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 345, सरगुजा से 436, कोरिया से 577, सूरजपुर से 583, बलरामपुर से 375, जशपुर से 561, बस्तर से 241, कोंडागांव 166, कांकेर से 395 मरीज की पहचान की गई हैं.
यह भी पढ़ें :-
हॉलमार्किंग : ज्वैलर्स के लिए राहत, कड़ा एक्सन या जुर्माने पर हाईकोर्ट की रोक
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 11641 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 223 लोगों की मौत हुई जिसमे रायपुर जिले से सर्वाधिक 49 और दुर्ग जिले में 23 मरीज शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :-
असम के मुख्यमंत्री को लेकर भाजपा में मंथन, रविवार को होगा फैसला
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 842356 हो चुकी हैं. 701116 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 130859 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं. इसके साथ प्रदेश में आज कुल 61914 लोगों का टेस्ट हुआ हैं.
यह भी पढ़ें :-
कोरोना की दूसरी लहर के बीच जाने कैसे करें व्यायाम से फेफड़े मजबूत
आज 12,239 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 11,641 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/3yfAlZEz6G
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 8, 2021