छत्तीसगढ़ में कोरोना के 2227 नए मरीज मिले, 16 की मौत

रायपुर (अविरल समाचार) : छत्तीसगढ़ में कोरोना के आज फिर दो हजार से ज्यादा मरीज मिले। आज 2227 नए मरीजों की पहचान की गई। वहीं 1345 मरीज डिस्चार्ज किये गए। जबकि आज भी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीजों की मौत का सिलसिला जारी रहा। आज 16 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

यह भी पढ़ें :

12 सितंबर को है दशमी श्राद्ध, जानें इस दिन किन लोगों का किया जाता है तर्पण और पिंडदान

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 55680 हो गया है। जिनमें अब तक कुल 25855 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड किए गए तथा 29332 मरीज सक्रिय हैं। आज मिले 16 मरीजों के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 493 हो गया है।

यह भी पढ़ें :

जानिए रिया चक्रवर्ती के वकील ने कोर्ट में क्या दलीलें पेश की थीं, लेकिन नहीं मिली जमानत

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आज जो नए 2227 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें जिला रायपुर से 672, राजनांदगांव से 207, दुर्ग से 190, बिलासपुर से 130, जांजगीर-चांपा से 129, रायगढ़ से 114, महासमुंद से 75, दंतेवाड़ा से 68, सूरजपुर से 52, कोरिया से 48, सुकमा से 46, कबीरधाम से 42, बलरामपुर व कोण्डागांव से 40-40, बालोद से 39, सरगुजा से 38, धमतरी से 37, बलौदाबाजार से 36, कोरबा से 34, बेमेतरा से 30, बस्तर से 29, मुंगेली व बीजापुर से 28-28, नारायणपुर से 22, गरियाबंद व कांकेर से 18-18, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही व जशपुर से 08-08, अन्य राज्य से 01 शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :

शेयर बाजार : अच्छी शुरुआत के बाद बाजार फिर लाल निशान में फिसला, सेंसेक्स 38,800 के नीचे

Related Articles