छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज हुए 5 हजार से कम, रायपुर 220, दुर्ग में 123

छत्तीसगढ़ में कोरोना आज 10144 हुए ठीक, 4888 नए संक्रमित, 144 की मौत

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आंकड़ों में आज बड़ी कमी आई हैं. नए मरीज आज 5 हजार से भी कम आये हैं. आज कुल 4888 नए मरीज मिले हैं. वहीं 144 की मौत हुई हैं. छत्तीसगढ़ मे कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) से पिछले 24 घंटो में 10144 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. साथ ही 103593 मरीजों का इलाज जारी हैं. आज रायपुर जिले से 220 और दुर्ग से 123 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें :-

कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक के लिए पहले से लिया गया समय मान्य, उन्हें लगेगा टिका  

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार शाम तक जिन 4888 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 220, दुर्ग से 123, राजनांदगांव से 104, बालोद से 121, कबीरधाम 114, बलौदाबाजर से 306, महासमुंद से 136, बिलासपुर से 240, रायगढ़ से 341, कोरबा से 316, जांजगीर-चांपा से 404, मुंगेली से 174, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 178, सरगुजा से 405, कोरिया से 383, सूरजपुर से 255, बलरामपुर से 204, जशपुर से 220, बस्तर से 108, कांकेर से 146 मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

कोरोना संक्रमण में भाप : जाने कैसे और कब ले, क्या होगा फायदा

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 10144 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 144 लोगों की मौत हुई जिसमे रायपुर जिले से सर्वाधिक 17 मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :-

बैशाख माह पाप कर्मों से मुक्ति के लिए श्रेष्ठ, जाने कैसे प्राप्त होंगे शुभ फल

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 912477 हो चुकी हैं. 797150 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 103593 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं. इसके साथ प्रदेश में आज कुल 52028 लोगों का टेस्ट हुआ हैं.

यह भी पढ़ें :-

कोरोना की दूसरी लहर के बीच जाने कैसे करें व्यायाम से फेफड़े मजबूत

Related Articles