छत्तीसगढ़ में कोरोना आज 12274 हुए ठीक, 9121 नए संक्रमित, 195 की मौत


छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरसके मरीजों की संख्या 7.5 लाख के पास

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज कुल 9121 नए मरीज मिले हैं. वहीं 195 की मौत हुई हैं. छत्तीसगढ़ मे कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) से पिछले 24 घंटो में 12274 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. साथ ही 119450 मरीजों का इलाज जारी हैं. आज रायपुर जिले से 655 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन : जाने किन जिलों में कब तक बढ़ा

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरूवार शाम तक जिन 9121 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 655, दुर्ग से 278, राजनांदगांव से 252, बालोद से 250, बेमेतरा से 144, कबीरधाम 220, धमतरी से 196, बलौदाबाजर से 622, महासमुंद से 296, गरियाबंद से 251, बिलासपुर से 433, रायगढ़ से 721, कोरबा से 462, जांजगीर-चांपा से 583, मुंगेली से 445, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 230, सरगुजा से 472, कोरिया से 383, सूरजपुर से 535, बलरामपुर से 426, जशपुर से 394, बस्तर से 267, कोंडागांव 100, कांकेर से 295 मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

कोविशील्ड का दूसरा डोज अब 12 से 18 हफ्ते में, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी मंजूरी

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 12274 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 195 लोगों की मौत हुई जिसमे दुर्ग जिले से सर्वाधिक 34 और रायपुर जिले में 28 मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :-

सोने के भाव में आई भारी कमी, उच्च स्तर से 9 हजार हुआ कम

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 892331 हो चुकी हैं. 761592 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 12274 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं. इसके साथ प्रदेश में आज कुल 67738 लोगों का टेस्ट हुआ हैं.

यह भी पढ़ें :-

कोरोना वैक्सीन, स्पुतनिक (Sputnik-V) अगले हफ्ते से भारतीय बाजार में : नीति आयोग

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ : नये राजभवन, सीएम हाउस समेत नवा रायपुर के सभी प्रमुख निर्माण कार्यों पर लगी रोक

Related Articles