छत्तीसगढ़ में कोरोना के 30928 एक्टिव मरीज, आज 11 की मौत
रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के मरीजों की कुल संख्या 1 लाख के करीब 98565 हो गई हैं. प्रदेश में शुक्रवार देर रात तक 2942 नए मरीज मिले हैं. जिसमे रायपुर जिले से 580 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में 5835 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 11 लोगों की मौत हुई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.
यह भी पढ़ें :
ममता चंद्राकर भी हुई कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश की प्रमुख लोक कलाकार हैं
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार देर रात तक जिन 2942 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 580, बिलासपुर से 218, दुर्ग से 396, राजनांदगांव से 167, बालोद से 62, बेमेतरा से 82, कबीरधाम से 52, धमतरी से 81, बलौदाबाजार से 64, महासमुंद से 52, गरियाबंद से 70, रायगढ़ से 213, कोरबा से 64, जांजगीर-चांपा से 156, मुंगेली से 47, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 6, सरगुजा से 56, कोरिया से 26, सूरजपुर से 30, बलरामपुर से 13, जशपुर से 29, बस्तर से 104, कोंडागांव से 61, दंतेवाडा से 133, सुकमा से 37, कांकेर से 63, नारायणपुर से 22, बीजापुर से 56, अन्य राज्य से 2 मरीज की पहचान की गई हैं.
यह भी पढ़ें :
SP ग्रुप का टाटा संस से निकलना, TCS के शेयरों में निवेश का अच्छा मौका
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 710 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया हैं, वहीं होम आइसोलेशन से 5125 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. इस प्रकार आज कुल 5835 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं.
यह भी पढ़ें :
मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत गौरेला और पेन्ड्रा को नगर पालिका का दर्जा देने की घोषणा की
Covid-19 In Chhattisgarh अब तक कुल कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 लाख के पास 98565 पहुंच गई हैं. 66860 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 30928 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं. वहीं आज 11 लोगों की मृत्यु हुई हैं, जिसमे 5 रायपुर से हैं.
यह भी पढ़ें :
Bigg Boss 14 के लॉन्च पर बोले सलमान खान, जिंदगी के 30 साल में अब लिया सबसे लंबा ब्रेक
आज कुल 5,835 मरीज़ उपचार उपरांत स्वस्थ होने के पश्चात डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए वहीं कुल 2,942 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई। राज्य में कुल स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 66,860 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/mjLublibbg
— Health Department CG (@HealthCgGov) September 25, 2020
Comments are closed.