IPL 2020 : दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 44 रनों से हराया

नई दिल्ली (एजेंसी). IPL 2020 : दिल्ली कैपिल्स ने शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 44 रनो से मात दी. आईपीएल-13 के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर पर 175 रन का स्कोर बनया और चेन्नई को जीत के लिये 176 रनों का लक्ष्य दिया. 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 131 रन ही बना सकी. इस मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए पृथ्वी शॉ को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज 1 लाख के करीब, आज 2942 नए मिले, 5835 हुए ठीक

IPL 2020 में चेन्नई के लिए फाफ डु प्लेसिस ने 35 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 43 रन बनाए. महेंद्र सिंह धोनी ने 12 गेंदों पर 15 रन बनाए. दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ ने 43 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्के की मदद से 64 रनों की पारी खेली. शिखर धवन ने 35 रन बनाए. पंत ने नाबाद 37 रनों का योगदान दिया. चेन्नई के लिए पीयूष चावला ने दो विकेट लिए. सैम कुरैन ने एक विकेट चटकाया. दिल्ली की यह दो मैचों में लगातार दूसरी जीत है. वहीं चेन्नई को तीन मैचों में दूसरी हार मिली है. मैच के बाद धोनी के बल्लेबाजी क्रम को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

यह भी पढ़ें :

बिहार में तीन चरणों में होंगे चुनाव, जानिए- मतदान को लेकर अपने जेहन में उठने वाले सभी सवाल के जवाब

चेन्नई सुपर किंग्स : मुरली विजय, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, रितुराज गायकवाड़, केदार जाधव, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कर्रन, रविंद्र जडेजा, जोश हेजलवुड, दीपक चाहर, पीयूष चावला

दिल्ली कैपिटल : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, शिमरन हेटमायर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, कगीसो रबाडा, अमित मिश्रा, एनरिक नॉर्टजे, आवेश खान

यह भी पढ़ें :

SP ग्रुप का टाटा संस से निकलना, TCS के शेयरों में निवेश का अच्छा मौका

Related Articles