छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 4.5 लाख के पार
रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) की स्थति का अंदाज प्रदेश के एक्टिव मरीजों की संख्या से लगाया जा सकता हैं. आज प्रदेश में कुल 98856 सक्रीय मरीज हैं . मरीजों की संख्या में वृद्धि का आंकड़ा आज भी 13 हजार के ऊपर रहा. प्रदेश में सोमवार शाम तक 13576 नए मरीज मिले हैं. जिसमे रायपुर जिले से 3442 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में 4436 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 107 लोगों की मौत हुई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.
यह भी पढ़ें :
जाने Jio, Airtel, BSNL के सस्ते प्लान के बारे में, कौन किस को दे रहा टक्कर
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार को कुल 10310 नए संक्रमित मिले हैं. उसमे रायपुर से 3442, दुर्ग से 1591, राजनांदगांव से1132, बालोद से 357, बेमेतरा से 641, कबीरधाम से 452, धमतरी से 332, बलौदाबाजार से 801, महासमुंद से 246, गरियाबंद 312, बिलासपुर से 829, रायगढ़ 413, कोरबा से 638, जांजगीर-चांपा 465, मुंगेली से 256, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 119, सरगुजा से 208, कोरिया से 184, सूरजपुर 240, बलरामपुर से 129, जशपुर से 295, बस्तर से 173, कांकेर से 143 मरीज शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :-
चैत्र नवरात्र 2021, कल से, जाने कब होगी घटस्थापना और क्या हैं योग
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के एक्टिव मरीजों की संख्या अब एक लाख के करीब 98856 पहुँच गई हैं. प्रदेश में आज कुल 107 लोगों की मौत हुई हैं. जिसमे रायपुर जिले में आज भी सर्वाधिक 51 लोगों की मौत हुई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.
आज 13,576 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 4,436 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/zRLqyPEFyP
— Health Department CG (@HealthCgGov) April 12, 2021