छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी एक्टिव मरीजों के संख्या 10 हजार के पार  

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज 1045 नए मरीज, 413 हुए ठीक

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) का कहर लगातार जरी हैं. पिछले दिनों से 1 हजार से अधिक नए मरीज रोज मी रहें हैं. इस वजह से प्रदेश में सक्रीय मरीजों की संख्या 10 हजार के पार 10012 हो गई हैं. प्रदेश में बुधवार शाम तक 1045 नए मरीज मिले हैं.  जिसमे रायपुर जिले से 514 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में 413 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 8 लोगों की मौत हुई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें:

स्कूटर, मोटरसाइकिल हो सकते हैं सस्ते, जाने कैसे

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार शाम तक जिन 1045 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 514, दुर्ग से 112, रायगढ़ से 70, राजनांदगांव से 47, महासमुंद से 36,  बीजापुर से 28, बिलासपुर से 24, बस्तर से 23, नारायणपुर से 21, बेमेतरा, सरगुजा से 20-20, धमतरी से 18, कांकेर से 14, बालोद, बलौदाबाजार से 13-13, जांजगीर-चांपा, मुंगेली से 12-12,सूरजपुर से 11, कबीरधाम से 9, कोंडागांव, सुकमा से 7-7,दंतेवाडा से 6, बलरामपुर व अन्य राज्य से 3-3, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर से 1-1 मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें:

NEET-JEE परीक्षा को लेकर क्यों हो रहा है विवाद

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज जिन 413 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं, उनमे दुर्ग जिले से 13, रायपुर से 126, बलौदाबाजर से 29, बिलासपुर से 27, रायगढ़ से 31,कोरबा से 37, जांजगीर-चांपा से 20,सरगुजा से 21, जशपुर से 15, कोंडागांव से 12, कांकेर से 24, नारायणपुर से 14 सहित अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

अयोध्या में बन रही मस्जिद के ट्रस्ट में सरकारी प्रतिनिधि शामिल करने के लिए SC में याचिका

Covid-19 In Chhattisgarh अब तक कुल कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24386 हो चुकी हैं. 14115 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 10112 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं. वहीं आज 8 लोगों की मृत्यु हुई हैं.

यह भी पढ़ें:

मूडीज का आकलन, 2021 के आखिर में रफ्तार पकड़ सकती है अर्थव्यवस्था

Related Articles