अब Uber ने शुरू की ऑटो रेंटल सेवा, एक घंटे या 10 किलोमीटर के लिए देना होगा 169 रुपए किराया

बेंगलुरु (एजेंसी). Uber: उबर ने बुधवार को भारत में ऑटो किराया सेवा की शुरुआत की, जो मांग के आधार पर सातों दिन और 24 घंटे उपलब्ध होगी.  कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस सेवा के जरिए यात्री ऑटो और उसके ड्राइवर को कई घंटों के लिए बुक कर सकते हैं तथा यात्रा के दौरान उन्हें कई जगह रुकने की छूट होगी.

यह भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस कलेक्टर, हाइकोर्ट जस्टिस, थाना प्रभारी भी हुए संक्रमित

Uber कंपनी ने बताया कि यह सर्विस इस समय बेंगलुरु, दिल्ली एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और पुणे में उपलब्ध है. बयान में कहा गया है कि एक घंटे या दस किलोमीटर के पैकेज के लिए कीमत 169 रुपये से शुरू हैं, और इसे अधिकतम आठ घंटे के लिए बुक किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

CM ममता की सभी राज्यों से अपील, NEET और JEE परीक्षा को टालने के लिए SC का रुख करें

Uber India और दक्षिण एशिया के मार्किट प्लेस एवं कैटगरीज प्रमुख नीतिश भूषण ने कहा कि यह भारत में पहला नवोन्मेषी प्रयास है और प्रौद्योगिकी को चालक और सवारी दोनों के लिये किस प्रकार बेहतर इस्तेमाल कर लाभदायक बनाया जा सकता है इसका बेहतर उदाहरण है.

यह भी पढ़ें:

आ रहा TATA Super App, रिलायंस और ऐमजॉन को देगा टक्कर

Related Articles