छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरसके मरीजों की संख्या 7.5 लाख के पास
रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज भी कुल 15902 नए मरीज मिले हैं. वहीं 226 की मौत हुई हैं. छत्तीसगढ़ मे कोरोना से पिछले 24 घंटो में 12508 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. साथ ही 121099 मरीजों का इलाज जारी हैं. आज रायपुर जिले से 1464नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.
यह भी पढ़ें :–
रायपुर में ऑक्सीजन अब निःशुल्क घर पहुंचेगा, जाने कैसे
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार शाम तक जिन 15902 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 1464, दुर्ग से 1029, राजनांदगांव से 447, बालोद से 447, बेमेतरा से 305, कबीरधाम 471, धमतरी से 529, बलौदाबाजर से 801, महासमुंद से 504, गरियाबंद से 456, बिलासपुर से 1290, रायगढ़ से 1075, कोरबा से 1228, जांजगीर-चांपा से 1061, मुंगेली से 584, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 368, सरगुजा से 507, कोरिया से 606, सूरजपुर से 450, बलरामपुर से 331, जशपुर से 52890, बस्तर से 177, कोंडागांव 302, कांकेर से 537 मरीज की पहचान की गई हैं.
यह भी पढ़ें :–
अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म, डॉक्टर सहित 8 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 12508 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 229 लोगों की मौत हुई जिसमे बिलासपुर जिले से सर्वाधिक 47 और रायपुर जिले में 41 मरीज शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :-
WhatsApp, जाने क्यों हो सकता हैं, 15 मई के बाद बंद
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से अब तक कुल कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 744602 हो चुकी हैं. 614693 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 121099 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं. इसके साथ आज प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल टेस्ट 60863 लोगों का हुआ हैं.
यह भी पढ़ें :-
T20 World Cup : भारत में कोरोना के वजह से नहीं हुआ तो यहां होगा विश्व कप का आयोजन
आज 15,902 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 12,508 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/Snw4qvgouy
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 1, 2021