छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस कुल 6.5 लाख से अधिक हुई
रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज भी कुल 15084 नए मरीज मिले हैं. वहीं 226 की मौत हुई हैं. छत्तीसगढ़ मे कोरोना से पिछले 24 घंटो में 14977 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. साथ ही 121352 मरीजों का इलाज जारी हैं. आज रायपुर जिले से 1394 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.
यह भी पढ़ें :-
रायपुर में लॉकडाउन के दौरान हुई हत्या, आरोप गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार शाम तक जिन 15084 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 1394, दुर्ग से 1183, राजनांदगांव से 789, बालोद से 456, बेमेतरा से 357, कबीरधाम 559, धमतरी से 423, बलौदाबाजर से 880, महासमुंद से 491, गरियाबंद से 340, बिलासपुर से 1296, रायगढ़ से 1085, कोरबा 1036, जांजगीर-चांपा से 893, मुंगेली से 501, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 146, सरगुजा से 582, कोरिया से 418, सूरजपुर से 395, बलरामपुर से 345, जशपुर से 452, बस्तर से 213, कोंडागांव 153, कांकेर से 518 मरीज की पहचान की गई हैं.
यह भी पढ़ें :-
हनुमान जयंती आज जाने शुभ मुहूर्त, कैसे होंगे कष्ट दूर, होगी धन वर्षा
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 14977 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 226 लोगों की मौत हुई जिसमे रायपुर जिले से सर्वाधिक 62 मरीज शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :-
कोरोना वैक्सीन के दाम हो सकतें हैं कम, केंद्र सरकार ने कंपनियों से कहा
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से अब तक कुल कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 667446 हो चुकी हैं. 538558 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 121352 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं. इसके साथ ही प्रदेश में आज हुए कुल टेस्ट की संख्या 54250 हैं.
यह भी पढ़ें :-
भारत में कोरोना : बुर्ज खलीफा दिखा तिरंगे रंग में, जाने क्यों ? देखें विडियो
आज 15,084 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 14,977 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/ghScLjm0vP
— Health Department CG (@HealthCgGov) April 26, 2021
यह भी पढ़ें :-