छत्तीसगढ़ में कोरोना, आज 13846 नए संक्रमित, 10894 हुए ठीक, 212 की मौत


रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज भी कुल 13846 नए मरीज मिले हैं. वहीं 212 की मौत हुई हैं. छत्तीसगढ़ मे कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) से पिछले 24 घंटो में 10894 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. साथ ही 131245 मरीजों का इलाज जारी हैं. आज रायपुर जिले से 987 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें :-

ट्रेन रद्द : क्या आप ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो जरुर पढ़ें, भारतीय रेलवे ने की 28 गाडियां बंद

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरूवार शाम तक जिन 13846  मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 987, दुर्ग से 729, राजनांदगांव से 620, बालोद से 403, बेमेतरा से 319, कबीरधाम 382, धमतरी से 393, बलौदाबाजर से 641, महासमुंद से 422, गरियाबंद से 249, बिलासपुर से 803, रायगढ़ से 954, कोरबा से 921, जांजगीर-चांपा से 1324, मुंगेली से 569, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 349, सरगुजा से 564, कोरिया से 610, सूरजपुर से 487, बलरामपुर से 337, जशपुर से 595, बस्तर से 186, कोंडागांव 281, कांकेर से 503 मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ : जेल से 5 कैदी फरार, मचा हडकंप, अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 10894 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 212 लोगों की मौत हुई जिसमे रायपुर  जिले से सर्वाधिक 45 और बिलासपुर जिले में 32 मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :-

कोरोना की दूसरी लहर के बीच जाने कैसे करें व्यायाम से फेफड़े मजबूत

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 816489 हो चुकी हैं. 675294 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 131245 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं. इसके साथ प्रदेश में आज कुल 61344 लोगों का टेस्ट हुआ हैं.

यह भी पढ़ें :-

वरुथिनी एकादशी : जाने कथा, पूजन और पारण के शुभ मुहूर्त

Related Articles