रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के पिछले 24 घंटो में 12440 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. साथ ही 121836 मरीजों का इलाज जारी हैं. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ मे कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज कुल 9717 नए मरीज मिले हैं. वहीं 199 की मौत हुई हैं. आज रायपुर जिले से 509 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
यह भी पढ़ें :-
Samsung का ये स्मार्टफोन हुआ सस्ता, जाने क्या हैं फीचर और कीमत
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार शाम तक जिन 9717 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 509, दुर्ग से 229, राजनांदगांव से 277, बालोद से 225, बेमेतरा से 88, कबीरधाम 324, धमतरी से 252, बलौदाबाजर से 410, महासमुंद से 270, गरियाबंद से 121, बिलासपुर से 566, रायगढ़ से 847, कोरबा 507, जांजगीर-चांपा से 534, मुंगेली से 563, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 284, सरगुजा से 406, कोरिया से 743, सूरजपुर से 677, बलरामपुर से 511, जशपुर से 462, बस्तर से 228, कोंडागांव 200, कांकेर से 257 मरीज की पहचान की गई हैं.
यह भी पढ़ें :-
कोरोना की दूसरी लहर के बीच जाने कैसे करें व्यायाम से फेफड़े मजबूत
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 12440 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 199 लोगों की मौत हुई जिसमे रायपुर जिले से सर्वाधिक 33 और दुर्ग जिले में 23 मरीज शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :-
गूगल मैप्स में मिल सकती हैं बिस्तरों और ऑक्सीजन उपलब्धता की जानकारी
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 873060 हो चुकी हैं. 740283 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 121836 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं. इसके साथ प्रदेश में आज कुल 63811 लोगों का टेस्ट हुआ हैं.
यह भी पढ़ें :-
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की एक और नेत्री हार गई कोरोना से जंग
आज 9,717 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 12,440 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/0ipcNLYraJ
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 11, 2021
यह भी पढ़ें :-