छत्तीसगढ़ में कोरोना, आज 11867 नए संक्रमित, 12657 हुए ठीक, 172 की मौत


छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरसके मरीजों की संख्या 8.5 लाख के पार

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज भी कुल 11867 नए मरीज मिले हैं. वहीं 172 की मौत हुई हैं. छत्तीसगढ़ मे कोरोना से पिछले 24 घंटो में 12657 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. साथ ही 125104 मरीजों का इलाज जारी हैं. आज रायपुर जिले से 871 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ : सावधान बेवजह घुमने पर अब लगेगा 10 हजार अर्थदंड, देखें आदेश

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार शाम तक जिन 11867  मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 871, दुर्ग से 674, राजनांदगांव से 294, बालोद से 264, बेमेतरा से 178, कबीरधाम 296, धमतरी से 229, बलौदाबाजर से 694, महासमुंद से 354, गरियाबंद से 168, बिलासपुर से 531, रायगढ़ से 821, कोरबा से 815, जांजगीर-चांपा से 927, मुंगेली से 515, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 260, सरगुजा से 535, कोरिया से 618, सूरजपुर से 690, बलरामपुर से 561, जशपुर से 607, बस्तर से 130, कोंडागांव 180, कांकेर से 447 मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन : अब इस जिलें में भी बढ़ा, आंध्र प्रदेश स्ट्रेन का खतरा

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 12657 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 172 लोगों की मौत हुई जिसमे रायपुर जिले से सर्वाधिक 29 और बिलासपुर जिले में 15 मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :-

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली विश्वासमत हारे

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 863343 हो चुकी हैं. 727497 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 125104 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं. इसके साथ प्रदेश में आज कुल 64809 लोगों का टेस्ट हुआ हैं.

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ : इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्रवेश की तारीखों का ऐलान

Related Articles