छत्तीसगढ़ : प्रोबेशनरी DSP को मिली जिले में पदस्थापना

रायपुर (अविरल समाचार)। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य शासन द्वारा राज्य पुलिस (Police) संवर्ग के प्रोबेशनरी उप पुलिस अधीक्षकों (DSP) का जिला व्यावहारिक प्रशिक्षण हेतु जिलो में पदस्थापना दी गई है।  पढ़ें किस को किस जिले में भेजा गया।

यह भी पढ़ें :

नए साल में SBI एटीएम से इस प्रकार निकलेंगे पैसे, पढ़ें क्या करना होगा

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मिलिंद पांडेय बलौदाबाजार, चित्रा वर्मा दुर्ग, सतीश कुमार भार्गव रायगढ़, परमेश्वर तिलकवार जांजगीर, अंजू कुमारी रायगढ़, मोनिका मरावी कोरिया, रुचि वर्मा राजनांदगांव, तारेश साहू बलौदाबाजार, प्रशांत खांडे रायपुर, मयंक रणसिंह राजनांदगांव, नेहा पवार कबीरधाम, प्रशांत कुमार सिंह पैंकरा बालोद, अपूर्वा सिंह क्षत्रिय महासमुंद, विजय सिंह राजपूत दुर्ग, तिलेश्वर प्रसाद यादव महासमुंद, पारुल अग्रवाल रायपुर, ललिता मेहर बिलासपुर, निमितेश सिंह कबीरधाम, कमलजीत पाटले बालोद, रजत कुमार नाग जांजगीर, सृष्टि चंद्राकर बिलासपुर, गिरिजा शंकर साव कोरिया तथा निशांत पाठक को दुर्ग में नवीन पदस्थापना की गई है। सभी परिक्षेत्र उपपुलिस अधीक्षक राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में पदस्थ थे।

यह भी पढ़ें :

77 वर्षीय बुजुर्ग को 26 वर्ष की युवती से शादी करना पड़ा महंगा, लाखों डॉलर के चेक कैश कराए

Related Articles

Comments are closed.