छत्तीसगढ़ : जनपद अध्यक्ष चुनाव 3 में कांग्रेस, राजनांदगांव में भाजपा, गरियाबंद में निर्दलीय का कब्जा

देवेंद्र दुर्ग, कुमारी बेमेतरा, खिलेश आरंग, राजनांदगांव में प्रतीक्षा, गरियाबंद में लालिमा ने मारी बाजी

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ (Chhattisgrh) में  ग्रामीण सत्ता के लिए जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए चुनाव (Election) आज से प्रारंभ हुए. इसमें भी कांग्रेस (Congress) ने 3 स्थानों दुर्ग, बेमेतरा और आरंग में बाजी मार ली हैं.  भाजपा ने राजनांदगांव में जीत दर्ज की हैं. तो गरियाबंद में निर्दलीय ने कब्ज़ा किया हैं.

यह भी पढ़ें :

विदेश में भी दिखा भूपेश बघेल का छत्तीसगढ़ प्रेम, व्यापारियों के साथ लिया डिनर

दुर्ग (Durg) से देवेन्द्र देशमुख, बेमेतरा से कुमारी जायसवाल, वहीं आरंग (Aarang) जनपद पंचायत अध्यक्ष पद पर खिलेश देवांगन निर्विरोध निर्वाचित हुए है. ये सभी कांग्रेस से हैं. राजनांदगांव में भाजपा की प्रतीक्षा भंडारी ने जीत दर्ज की हैं. तो गरियाबंद में भाजपा से पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष पारस ठाकुर की धर्मपत्नी लालिमा ठाकुर ने निर्दलीय के रूप में  13 वोट से श्यामा दीवान को हराया. गरियाबंद जनपद पंचायत में कुल 16 सदस्य हैं.

यह भी देखें :

अभिनेत्री आयशा शर्मा फिर हुई ट्रोल, बहन नेहा के साथ किया बोल्ड फोटोशूट, फैंस कर रहे पसंद

दुर्ग में देवेन्द्र देशमुख ने अकेले नामांकन किया था. वे पहले भी अध्यक्ष रह चुके हैं वहीं बेमेतरा (Bemetra) में कुमारी जायसवाल को 19 और भाजपा प्रत्याशी को 4 वोट मिले। आरंग जनपद पंचायत अध्यक्ष पद पर खिलेश देवांगन निर्विरोध निर्वाचित हुए है। चूंकि आरंग जनपद में 25 जनपद सदस्य में से 21 कांग्रेस समर्थित थे इसलिए खिलेश का अध्यक्ष बनना तय था. राजनांदगांव में  कांग्रेस के पास कोई एस सी महिला सदस्य नहीं हों के कारण प्रतीक्षा ने यहां अकेले नामांकन दाखिल किया था. अंबागढ़ चौकी में कुमारी बाई पुरेशिया जनपद अध्यक्ष निर्वाचित हुई.

यह भी पढ़ें :

निर्भया की माँ ने रोते हुए कोर्ट में कहा, आपके हाथ जोड़ती हूं डेथ वॉरंट जारी करें

Related Articles

Comments are closed.