रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) : छत्तीसगढ़ के लिए आज फिर राहत भरी खबर हैं. आज कोरोना वायरस के 2 और मरीज ठीक हुए हैं. इन्हें एम्स रायपुर से कल छुट्टी दे दी जायेगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने एक ट्विट के माध्यम से ये जानकारी दी हैं.
यह भी पढ़ें :
सावधान रायपुर : लॉकडाउन के नियमो का पालन नहीं किया तो देना होगा अर्थदंड, देखें आदेश
#CoronaVirusUpdate
2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर AIIMS द्वारा कल डिस्चार्ज किये जा रहे हैं। आशा करता हूँ कि अन्य 6 मरीज भी जल्द स्वस्थ होंगे।Two more corona positive patients are being discharged tomorrow from AIIMS Raipur.
I hope that Other 6 will also return home soon.— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 23, 2020
यह भी देखें :
लॉकडाउन में दुल्हन बनी मौनी रॉय की ऐसी खूबसूरत तस्वीरें हो रही हैं वायरल, लग रही हैं बोल्ड ब्राइड
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किये गये ट्विट में उन्होंने जानकारी हैं कि प्रदेश के दो और कोरोना वायरस के मरीज जो एम्स रायपुर में भर्ती थे पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. उन्होंने शेष 6 मरीजों के भी जल्द ही ठीक होने की उम्मीद जताई हैं.
Today, 2 more Covid19 patients have recovered and will be discharged soon.
Till now, a total of 30 patients have recovered and we have 6 active Covid19 cases. I wish them all speedy recovery.
Thanks to our healthcare professionals, Chhattisgarh has 83.3% rate of recovery. 🙏
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) April 23, 2020
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ : पुलिस विभाग में 57 ASI प्रमोट होकर बने SI, देखें सूचि
उल्लेखनीय हैं कि छत्तीसगढ़ में अब तक 30 मरीज ठीक हो चुके हैं. और कोई नया मामला भी पिछले कुछ दिनों से सामने नहीं आया हैं. अब तक छत्तीसगढ़ में कुल 36 मामले सामने आये थे. जिसमे से 30 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी हैं और वे स्वस्थ हो कर घर जा चुके हैं. एम्स रायपुर में अब केवल 6 मरीज सेष हैं जिनका इलाज जारी हैं.
यह भी पढ़ें :