छत्तीसगढ़ के किसानों का पूरा धान खरीदेगी सरकार : भूपेश बघेल

किसानों की मांग पर भूपेश बघेल ने नियमो को शिथिल किया

रायपुर (अविरल समाचार).  छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सरकार ने बुधवार को किसानों को एक और बड़ा तोहफा दिया है। सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने धान खरीदी की लिमिट को खत्म करने का ऐलान किया है। सरकार ने नियमों को शिथिल करते हुए ऐलान किया हे कि अब छोटे किसानों का शत प्रतिशत धान खरीदा जाएगा। इस संबंध में सीएम भूपेश बघेल ने सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें :

यूपी : यमुना एक्सप्रेसवे पर टेम्पो ट्रैवलर की डिवाइडर से जोरदार भिड़ंत, 17 घायल

सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि छोटे किसानों को राहत देने के लिए धान खरीदी की लिमिट व्यवस्था को शिथिल किया गया है। अब किसानों का शत प्रतिशत धान ख़रीदा जाएगा। इस दौरान धान खरीदी कर रही समितियों को निर्देश देते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि समितियां व्यवस्था बनाकर धान खरीदें, लेेकिन ध्यान रहे कि बिचौलिए और कोचियों का धान नहीं खपाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें :

गुजरात दंगो पर नानावती आयोग की रिपोर्ट में पीएम मोदी को क्लीन चिट

उल्लेखनीय है कि केशकाल के सैकड़ों किसानों ने धान खरीदी केंद्र के बाहर मोर्चा खोल दिया था। इस दौरान उन्होंने सरकार से मांग की थी कि प्रति एकड़ 15 क्विंटल की लिमिट खत्म किया जाए और किसानों का पूरा धान खरीदा जाए। किसानों की मांग को देखते हुए सरकार ने छोटे किसानों के लिए धान खरीदी के लिए लिमिट खत्म कर दी है।

यह भी पढ़ें :

3 महीने जेल के बाद सुप्रीम कोर्ट लौटेंगे चिदंबरम, लड़ेंगे कांग्रेस का केस

Related Articles

Comments are closed.