छत्तीसगढ़ का बजट ऐतिहासिक एवं जनकल्याणकारी : मोहन मरकाम

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ बजट 2020-21, Chhattisgarh Budget 2020-21 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में पेश किया गया वर्ष 2020-21 का बजट एक ऐतिहासिक एवं जनकल्याणकारी बजट है. 16,000 शिक्षाकर्मियों का संविलियन एक ऐतिहासिक निर्णय है.  किसानों को धान के 2500 रुपए समर्थन मूल्य का वादा भी हमने निभाया है. यह बातें प्रदेश कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम (Mohan Markam) ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के आज प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अपने ट्विट में कही.

उन्होंने एक अन्य ट्विट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) का धन्यवाद करते हुए कहा कि स्वस्थ एवं सुपोषित नई युवा पीढ़ी के निर्माण के लिए कोंडागांव में आयरन एवं विटामिन युक्त फ़ोर्टिफाईड चावल वितरण की पायलट परियोजना के लिए बजट में 5 करोड़ 80 लाख रुपए का प्रावधान किया गया. इसके लिए मैं कोंडागांव की जनता की ओर से मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूँ।

Related Articles