छग : JNU हिंसा पर बोले मुख्यमंत्री – छात्रों की आवाज दबाने हिंसा का सहारा ले रही सरकार

 

रायपुर (एजेंसी). जेएनयू (JNU) हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा कि केंद्र सरकार छात्रों की आवाज को दबाना चाहती है. इसके लिए हिंसा का सहारा लिया जा रहा है. भाजपा (BJP) को विरोध के स्वर बर्दाश्त नहीं है, इसीलिए जेएनयू में हिंसा जैसी घटनाएं हो रही है. बता दें कि रविवार को देर शाम भीड़ ने जेएनयू पर हमला कर दिया था जिससे अध्यापक और छात्रों को छोटे आई थी. जेएनयू की घटना के बाद से देशभर में विरोध के स्वर भी उठ रहे हैं.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ : कुणाल शुक्ला बने कबीर विकास संचार केंद्र शोधपीठ के अध्यक्ष

सीएम भूपेश ने नगरीय निकाय चुनाव में जीत पर कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार कांग्रेस ने 8 नगर निगमों में महापौर और सभापति के पदों पर जीत दर्ज की है. जनता ने हम पर विश्वास जताया है. इसके लिए प्रदेश की जनता को धन्यवाद देते हैं और कार्यकर्ताओं की अथक परिश्रम से यह संभव हो सका है.

यह भी पढ़ें :

नव वर्ष : शनि का गोचर 2020, पढ़ें क्या पड़ेगा आपकी राशि पर प्रभाव

Related Articles