रायपुर (एजेंसी). रायपुर (Raipur) केन्द्रीय जेल (Central Jail) से एक बार फिर गैंगवार की खबरें सामने आ रही है. कई गंभीर मामलों में जेल में बंद रक्सेल गैंग के गुर्गों और रफीक गैंग के गुर्गों के बीच पुरानी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष हुआ.
यह भी पढ़ें :
हैदराबाद रेप केस : इंसाफ के लिए महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल अनशन में बैठी
सूत्रों के मुताबिक गिलास को काटकर चाकूनुमा हथियार बनाया गया था. इससे रक्सैल और उसके गुंडों ने रफीक और उसके गुर्गों के ऊपर हमला कर दिया. दोनों गुटों में हुई मारपीट में रफीक नाम के युवक को गंभीर चोंटें आई है. घायल बंदियों का अस्पताल के जेल वार्ड में इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि बैरक नंबर 1 और 3 में रफीक गैंग और बैरक नंबर 2 में रक्सेल गैंग के गुर्गे बंद हैं.
यह भी पढ़ें :
रायपुर : महापौर के दावेदारों के नाम सिंगल, कार्यकर्ता उलझे पैनल में
उधर इस मामले में केन्द्रीय जेल प्रभारी केके गुप्ता ने इस पूरी घटना से ही इनकार कर दिया है. हालांकि उन्होंने जेल में आए दिन कैदियों के बीच झड़प होने की बात स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई घटना नही हुई है. जेल में भीड़ होने के कारण अक्सर कैदियों के बीच मे झड़प होती रहती है. बड़ी कोई घटना नही हुई.
यह भी पढ़ें :
Comments are closed.