सूरजपुर (एजेंसी). अपहरण बलात्कार और पॉस्को एक्ट का आरोपी थाने से तड़के तब भाग गया जबकि उसकी निगरानी के लिए मौजुद पुलिस स्टाफ़ सो रहा था. जिले के एसपी ने कोतवाली थाने में पदस्थ एक एएसआई, एक हवलदार और चार सिपाहियों को निलंबित कर सभी को लाइन अटैच कर दिया है.
यह भी पढ़ें :
साड़ी खरीदो, प्याज मुफ्त
इस मामले में एएसपी हरीश राठौर ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के आरोप में सूरज विश्वकर्मा नाम के आरोपी सोमवार शाम को गिरफ्तार कर कोतवाली थाने में हिरासत में रखा गया था. जहां से आरोपी तड़के सुबह फरार हो गया. इसको पुलिसकर्मियों की गंभीर लापरवाही मानते हुए एसपी ने एएसआई समेत 6 पुलिसकर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें :
बिहार : नागरिकता कानून पर नीतीश मौन, पटना में लगे ‘गूंगा-बहरा-अंधा मुख्यमंत्री’ के पोस्टर, देखें फोटो
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक की निगरानी में इन्हीं 6 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी. हालांकि निलंबन अवधि के दौरान सभी पुलिसकर्मियों को गुजारा भत्ता दिया जाएगा. वहीं फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें :
हिमाचल : भूकंप के झटकों से हिला कांगड़ा, लोगों में दहशत, कोई हताहत नहीं
यह भी पढ़ें :
Comments are closed.