रायपुर (एजेंसी). नगरीय निकाय चुनाव के लिए 6 दिसंबर को नामांकन भरने का आखिरी तारीख था. राज्य निर्वाचन आयोग ने भरे गए नामांकन फार्मों की संख्या जारी की है. प्रदेश में कुल 12 हजार 192 अभ्यर्थियों ने नामांकन फार्म जमा किया है. इसमें सबसे ज्यादा 1 हजार 184 अभ्यर्थी रायपुर जिले के हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग को विभिन्न जिलों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर जिले में 1184, बिलासपुर में 1035, मुंगेली में 260, जांजगीर में 1037, कोरबा में 698, रायगढ़ में 716, सूरजपुर में 267, बलरामपुर में 250, सरगुजा में 268, कोरिया में 527, जशपुर में 269, बलौदाबाजार में 641, गरियाबंद में 263, महासमुंद में 483, धमतरी 461, बेमेतरा में 355, दुर्ग में 713, बालोद में 512, राजनांदगांव में 638, कबीरधाम में 385, कोंडागांव में 191, बस्तर में 252, नारायणपुर में 54, कांकेर में 283, दंतेवाड़ा में 305, सुकुमा में 92 और बीजापुर में 53 पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भरा है.
बता दें कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव 21 दिसंबर को होगा और इसके नतीजे 24 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. 7 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. प्रत्याशी 9 दिसंबर तक नाम वापस ले सकेंगे. उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आबंटन 9 दिसंबर को किया जाएगा.
प्रदेश के कुल 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका और 103 नगर पंचायत में चुनाव होना है. इसके लिए कुल 5406 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 21 हजार मतदान कर्मी तैनात किए जाएंगे. इस बार 40 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रदेश में कुल 2 हजार 8 सौ 40 वार्डों में मतदाता पार्षद चुनेंगे. नक्सल प्रभावित जिले कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. पूर्व में यह समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है.
Comments are closed.