चैट शो विवाद- राहुल और पांड्या पर बीसीसीआई ने लगाया भारी जुर्माना

नई दिल्ली (एजेंसी)। कॉफी विद करन शो में महिलाओं को लेकर दिए अश्लील बयान मामले में बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को लेकर बड़ा फैसला किया है। बीसीसीआई के लोकपाल ने जांच के बाद केएल राहुल और हार्दिक पांड्या पर 20-20 लाख रूपये जुर्माना लगाया है। जिसमें से 10 लाख रूपये शहीद हुए अर्धसैनिक जवानों की पत्नियों को दिया जाएगा तो वहीं 10 लाख रूपये भारत के ब्लाइंड क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए फंड किया जाएगा।

वहीं बीसीसीआई लोकपाल ने कहा कि यदि राशि केएल राहुल और हार्दिक पांड्या द्वारा समय के भीतर जमा नहीं की जाती है, तो बोर्ड उन्हें देय मैच फीस से राशि काट सकता है।

Related Articles