घाटी का दौरा करने गए गुलाम नबी आज़ाद श्रीनगर एयरपोर्ट से ही वापस भेजे गए

नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद को जम्मू-कश्मीर एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। यही नहीं इसके बाद उन्हें वापस दिल्ली उल्टे पांव भेज दिया गया। गौरतलब हो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद आज यानी गुरुवार को श्रीनगर पहुंचे। वह घाटी में मौजूदा हालात पर पार्टी कैडर से चर्चा करने के लिए यहां आए हैं। इसमें अनुच्छेद 370 को हटाने, जम्मू-कश्मीर को केंद्र प्रशासित बनाने सहित अन्य मुद्दों पर बात की जानी थी। मगर उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया है। उनके साथ इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जीए मीर भी एयरपोर्ट पर रोके गए हैं।

Related Articles