नई दिल्ली(एजेंसी): गणेश चतुर्थी देश का सबसे पॉपुलर त्यौहार में से एक है. यह त्यौहार 10 लंबा होता है. इसे महाराष्ट्र में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. इस मौके पर लोग भगवान गणेश को अपने घर में स्थापित करते है और उनका आशीर्वाद लेते हैं.
एक्टर नील नितिन मुकेश भी अपने घर गणपति बप्पा को लेकर आए हैं. नील नितिन मुकेश ने इस बार थीम न्यू बिगिंनिंग रखी. इसके चलते वह घर में इको फ्रेंडली गणपति बप्पा लेकर आए.
नील नितिन मुकेश इस साल गणेशोत्सव को इको-फ्रेंडली मैनर में सेलिब्रेट करेंगे. मुकेश साउथ मुंबई स्थित अपने नए घर में पहली बार इस त्यौहार का जश्न मना रहे हैं.
कोरोना वायरस महामारी चलते निल नितिन मुकेश और उनके परिवार ने फैसला किया है कि इस बार निजी स्तर पर ही गणेशोत्सव को सेलिब्रेट कर रहे हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने हर साल की तरह इस साल भी अपने घर पर बप्पा का स्वागत किया. कोरोना वायरस महामारी की वजह से शिल्पा ने काफी साधारण अंदाज में बप्पा का स्वागत किया.