गोवा : जहां हुई ‘डियर ज़िन्दगी’ जैसी फिल्म की शूटिंग, वहां पर्यटकों को तस्वीर खींचने पर लग रहा टैक्स

पणजी (एजेंसी). घूमने के नाम पर सबसे पहले जिस जगह का नाम याद आता है वो है भारत की सबसे चर्चित जगह गोवा. गर्मियों की छुट्टी मतलब गोवा, बैचलर पार्टी मतलब गोवा, हनीमून मतलब गोवा. गोवा इतना सुंदर है कि बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं रहा. बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में गोवा में फिल्माई जा चुकी हैं. लेकिन अब इसी गोवा को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल गोवा के जिस स्पॉट पर शाहरुख खान और आलिया भट्टी की ‘डियर जिंदगी’, दीपिका पादुकोण की ‘फाइंडिंग फैनी’ जैसी फिल्में शूट हुईं थी, वहां प्रशासन ने एक फोटो के लिए 500 रुपए का टैक्स लगा दिया है.

दरअसल प्रशासन ने जिस जगह पर टैक्स लगाया है, उस जगह का नाम है पर्रा. ये गांव पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का पैतृक गांव है. गोवा के मशहूर कालान्‍गुते बीच से सटा यह पर्रा गांव अपनी खूबसूरत सड़क के लिए बहुत मशहूर है. शाहरुख-आलिया की ‘डियर जिंदगी’ का एक सीन इसी सड़क पर फिलमाया गया था. इस सड़क के दोनों ओर ऊंचे-ऊंचे और खूबसूरत कॉकोनट के पेड़ हैं. ये इलाका नॉर्थ गोवा में आता है.

यहां के टूरिस्ट्स का कहना है कि अब हमें इस जगह पर फोटो या वीडियो शूट करने के लिए ‘स्वच्छता टैक्स’ या ‘फोटोग्राफी टैक्स’ के लिए 500 रुपए देने होंगे. ये टैक्स पर्रा गांव पंचायत की तरफ से लगाया गया है. पंचायत के इस फैसले का स्थानीय लोगों ने भी विरोध किया है. लोगों का कहना है कि इस फैसले से गोवा के पर्यटन पर बुरा असर पड़ सकता है.

Related Articles