गेजेट का अधिक इस्तेमाल दे सकते है आपको यह गंभीर बीमारी

Computer vision syndrome एक तरह के आज की तकनीक से जुडी बीमारी है जो हमारी health को बुरी तरह से प्रभावित करती है और चूँकि यह हमारी आँखों से जुडी है इसलिए आपको और भी ध्यान रखने की आवश्यकता है क्योंकि अगर आप चीजो के बारे में जानते हुए भी परवाह नहीं करते है तो यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है तो चलिए जानते है कि आखिर यह computer vision syndrome है क्या और कैसे यह आपकी health को प्रभावित करता है आज की हमारी इस खास पोस्ट में –

computer vision syndrome in hindi
आजकल के समय में हम सब लोग कंप्यूटर , लैपटॉप या मोबाइल और दूसरे गैजेट्स के साथ बहुत समय बिताते है जिनका जाहिर सी बात है हमारे health पर तो कुछ न कुछ फर्क तो पड़ता ही होगा और यह भी सही है कि हम in सब से अछूते भी नहीं रह सकते अगर हमे जमाने के साथ चलना है और अगर जमाने के फलसफे जो छोड़ भी दें तो भी बहुत हद तक तकनीक हमारी जिन्दगी को आसान बनाती है तो इनके use से बचा भी नहीं जा सकता है | हम जो कर सकते है वो यह कि अगर हमे किसी भी गैजेट के उपयोग के बारे में जानकारी है और उनसे होने वाले साइड इफ़ेक्ट भी पता है तो हम उसके उपयोग का संतुलन बनाते उसके उसके side-effect जो है वो कम कर सकते है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *