कोलकाता : छात्र फीस बढ़ने के खिलाफ कर रहे प्रदर्शन, विश्वविद्यालय में बंद हैं शिक्षक

कोलकाता (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल में विश्व भारती विश्वविद्यालय के छात्र बीरभूम में प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र फीस में हुए 20 फीसदी इजाफे के खिलाफ हैं। मंगलवार को उन्होंने कथित तौर पर विश्वविद्यालय का गेट लॉक कर दिया था, जिसके बाद से अभी तक 200 शिक्षक और अन्य स्टाफ अंदर बंद हैं। विश्वविद्यालय के वीसी का कहना है कि छात्रों के व्यवहार से दुखी हूं। कल हमने पांच घंटे तक उनके साथ चर्चा की थी।

Related Articles