कोरोना विस्फोट : एयर इंडिया के विमान में आधे से अधिक यात्री संक्रमित

कोरोना विस्फोट : 182 में से 125 यात्री निकले संक्रमित, मचा हडकंप  

नई दिल्ली (एजेंसी).  कोरोना विस्फोट : देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार खतरनाक तरीके से बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 56 फीसदी तेजी के साथ 90 हजार 928 लोग इससे संक्रमित हो गए हैं और 325 लोगों की इससे मौत हुई है। वहीं आज एयर इंडिया के एक विमान में कोरोना विस्फोट होने की खबर से हडकंप मच गया हैं.

यह भी पढ़ें :

भिलाई नगर निगम में भी कांग्रेस का परचम, नीरज पाल महापौर और साहू बने सभापति

इससे पहले बुधवार को 58 हजार मामले सामने आए थे। बीते 24 घंटे में मुंबई में 15 हजार से अधिक लोग इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ गए। वहीं ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या भी 2000 को पार कर गई। राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां भी बुरा हाल है। यहां अब 10 हजार से अधिक केस सामने आने लगे हैं जो कि चिंताजनक है.

यह भी पढ़ें :

एकादशी के दिन चावल क्यों नहीं खाना चाहिए, पढ़ें क्या हैं धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

वहीं समाचार एजेंसी ANI के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार इटली से अमृतसर आए एयर इंडिया के विमान में 182 में से 125 यात्री संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। सभी यात्री को सुरक्षित ढंग से आइसोलेट किया जा रहा है। अमृतसर एयर पोर्ट के संचालक वी. के. सेठ ने इस आशय की जानकारी दी हैं.

यह भी पढ़ें :

LPG Gas Cylinder : अब एक क्लिक पर भी हो सकती हैं बुकिंग, जाने कैसे ?

https://twitter.com/ANI/status/1479020500282064897

Related Articles

Comments are closed.