कोरोना वारियर्स : सरहद पर जो वर्दी खाकी थी अब उसका रंग सफेद हुआ…तेरी मिट्टी… जरुर देखें विडियो

रायपुर (अविरल समाचार). भारत में कोरोना वारियर्स (Covid-19 Warriors)  : कोरोना वायरस से सीधे दो-दो हाथ कर रहें हमारे डॉ. और स्वास्थ्य कर्मीयों का हौसला बढ़ाने हर कोई अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहा हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी अपनी फिल्म केसरी के गाने तेरी मिट्टी में … को इन कोरोना वारियर्स को समर्पित किया हैं. ये यूट्यूब पर लगातार ट्रेंड कर रहा हैं.

यह भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़ : सूरजपुर के 10 में से 3 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

दिल को छू लेने वाले शब्द और फोटो इस गाने को और भावुक बनाते हैं. जी म्यूजिक कंपनी ने इसे अपने अधिकृत यूट्यूब चैनल पर जारी किया है. इसमें अक्षय कुमार ने कहा कि सुना था डॉ. भगवान का रूप होते हैं पर आज ये लगता हैं की कोरोना वायरस की चुनौती से लड़ने की इस कड़ीयों में भगवान ने ही डॉ. का रूप ले लिया हैं.    

यह भी पढ़ें:

लॉकडाउन में मिल सकती हैं कई नई रियायतें, गृह मंत्रालय ने बताया- 4 मई से लागू होंगे नए दिशा निर्देश

इसे अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं. कोरोना योद्धाओं को समर्पित इस गाने में कहा गया हैं की सरहद पर जो वर्दी खाकी थी अब उसका रंग सफ़ेद हुआ. याने सरहद पार के दुश्मनों से हमारी रक्षा सेना के जवान करते हैं अब आज कोरोना से लड़ने के लिए डॉकटर कर रहें हैं. यदि आपने नहीं देखा तो जरुर देखें इसे :-  

यह भी पढ़ें:

क्या होती है हर्ड इम्युनिटी और कौन से देश इसे अपना रहे हैं?

यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहें इस गाने को देखने वालों की संख्या 1 करोड़ के पास पहुँचने वाली हैं. जिसमे 50 हजार से अधिक कमेंट आ चुके हैं. जिसमे डॉ. अभय देशमुख ने अक्षय कुमार को धन्यवाद देते हुए लिखा हैं कि मैं पिछले दो महीनो से घर नहीं गया. वहीं इसे नापसंद करने वालों पर भी लोगो ने अनेक कमेंट लिखे हैं. कुशल कांटी रॉय ने लिखा हैं की क्यों इसे लोग नापसंद कर रहें हैं इसमें से तो नापसंद का बटन ही हटा देना चाहिए. बलराम राठौर ने लिखा हैं कि देश की पुलिस प्रशासन व डॉक्टरों को मेरा तहे दिल से शुक्रिया जो आज देश की इस घड़ी मै अपनी जान को दाव पर लगाने से नही डरे हमे गर्व है हमारे देश पर

यह भी पढ़ें:

ऋषि कपूर के निधन पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- ‘वह प्रतिभा के पावरहाउस थे, भारत के लिए भावुक थे’

 

Related Articles