कोरोना वायरस : AC चलाते वक्त रखें इन बातों का विशेष ध्यान


नई दिल्ली (एजेंसी). देश में कोरोना वायरस (Covid-19) के संकट के बीच अब गर्मी का मौसम भी आ गया है. इस बीच लोगों ने घरों में एयर कंडीशनर (A/C) का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है. ऐसे में AC चलाते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. केंद्र सरकार ने इसको लेकर गाइडलाइन जारी की है. सरकार का कहना है कि कोविड-19 महामारी के बीच घर में लगे AC का तापमान 24-30 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच होना चाहिए.

यह भी पढ़ें:

प्रेग्नेंट हैं ‘कुमकुम भाग्य’ की शिखा सिंह, पायलट पति के साथ सामने आई बेबी बंप की तस्वीरें

साथ ही सरकार ने कहा है कि ह्यूमिडिटी (नमी) की मात्रा 40-70 फीसदी के बीच होनी चाहिए. ये गाइडलाइन इंडियन सोसायटी ऑफ हीटिंग रेफ्रिजरेटिंग एंड एयर कंडीशनर इंजीनियर्स (ISHRAE) ने तैयार की है. इसके बाद केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) ने जारी की है.

यह भी पढ़ें:

PM मोदी करेंगे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक, दूसरे आर्थिक राहत पैकेज पर फैसला संभव

20 अप्रैल से केंद्र सरकार के ज्यादातर दफ्तर खुलना शुरू हो गए हैं. ज्यादातर दफ्तरों में एसी का इस्तेमाल किया जाता है. इसको ध्यान में रखकर भी गाइडलाइन जारी की गई है. घरों में एसी चलाते समय तापमान के अलावा कई दूसरी बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है. यहां पढ़िए-

यह भी देखें :

क्या हुआ जब पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को कोरोना संक्रमित मरीज के साथ रखा, देखें विडियो

(1) AC चलाते समय पंखा भी चलाएं, ताकि कमरे में हवा की गति बनी रहे, (2) AC वाले कमरे में खिड़की भी होनी चाहिए, खिड़की हल्की खुली रखें, ताकि फ्रेश हवा आती रहे. (3) अगर एग्जॉस्ट फैन है तो इस्तेमाल करें, ताकि दूषित हवा बाहर जा सके (4) गर्मियों के मौसम में पहली बार एसी चलाने से पहले सर्विसिंग करा लें.

यह भी पढ़ें:

Jio-Facebook की पार्टनरशिप से भारत में कैसे बदल जाएगी इंटरनेट की दुनिया?

कमर्शियल और इंडस्ट्रियल सेक्टर के लिए गाइडलाइन में बताया गया है कि अगर लंबे समय से एसी का इस्तेमाल नहीं किया गया है तो पहले इसकी सर्विसिंग करा लें. इसके अलावा उस जगह पर ज्यादा से ज्यादा वेंटिलेशन होना चाहिए, ताकि ताजी हवा का सकारात्मक दबाव बना रहे.

यह भी पढ़ें:

सरकार का दावा लॉकडाउन ने थामी संक्रमण की रफ्तार, तेजी से बढ़ते मामलों में आई कमी

Related Articles

Comments are closed.