कोरोना वायरस से कैसे लड़ना छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार से सीखें नरेंद्र मोदी : सुबोध हरितवाल

रायपुर (अविरल समाचार). भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने कहा की आज सुबह मैं बहुत उम्मीद के साथ उठा कि शायद मोदी जी कुछ अच्छी बातें करेंगे, कोई उपाय बताएंगे, कोरोना से लड़ने कोई नई नीति का खुलासा करेंगे। मुझे लगा था कि पिछले तीन दिनों में जिस तरह मामले सीधा दोगुने हुए है उस पर आप चिंता व्यक्त करेंगे पर उन्होंने वो भी नही किया।

यह भी पढ़ें :-

Youtube जल्द लाएगा TikTok जैसा फीचर ‘Shorts’, जानें इसमें क्या होगा खास

आज नरेंद्र मोदी जी एक नया काम लेकर आये थे। जैसे थाली बजाने से कोरोना खत्म हुआ और भारत में आज 2300 से ज्यादा मरीज़ है वैसे ही एक नया काम देकर फिर जनता का ध्यान बांटने का प्रयास मोदी जी ने किया। आज का भाषण कोरी जुमलेबाजी और  जनता को उलझाने वाला था। मैं अपने परिवार समेत इसका विरोध करता हूं।

यह भी पढ़ें :-

भारत में ये हैं नेटफ्लिक्स पर सबसे अच्छी हिन्दी फिल्में, यहां देखिए पूरी लिस्ट

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री के सामने 5 मांगे रखी जिसमे

  1. कोरोना से तड़प रहे मरीज़ों का इलाज।
  2. दिल्ली और आसपास में फसे मजदूरों की घर वापसी।
  3. इस संकट की घडीं में गरीब के घर दो वक्त की रोटी।
  4. भारत को इस महामारी से वैज्ञानिक तौर तरीकों से लड़ाई.
  5. मध्यम वर्ग के घर मे राहत।

और ये सब उपाय यदि आपको सीखना है तो छग की कांग्रेस सरकार से तो सीख लीजिये मोदी जी, सीखने से कोई छोटा नही होता।

यह भी पढ़ें :-   

क्या सेनेटाइजर के इस्तेमाल से है आग लगने का खतरा ?

Related Articles