कोरोना वायरस : देश में पिछले 24 घंटे में आए 50 हज़ार से ज्यादा मामले, मौत का आंकड़ा 1 लाख 24 हज़ार के पार

नई दिल्ली(एजेंसी): भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 50 हज़ार 209 मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 704 मरीज़ों ने अपनी जान गंवा दी. इन नए मामलों के साथ ही देश में अब कोरोना के कुल मामले 83 लाख 64 हज़ार 86 तक जा पहुंचे हैं. इस वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या अब 1 लाख 24 हज़ार 315 हो गई है.

अब तक देश में 77 लाख 11 हज़ार 809 लोग कोरोना वायरस को मात देने में सफल हुए हैं और इस बीमारी से जीते हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही 55 हज़ार 331 मरीज़ों ने कोरोना को हराया है और अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में बीते रोज़ 24 घंटों के दौरान 12 लाख 9 हज़ार 225 कोरोना टेस्ट किए गए. इसके साथ ही अब देश में हुए टेस्टों का आंकड़ा 11 करोड़, 42 लाख 8 हज़ार 384 हो गया है. कुल संक्रमितों में से 92 फीसदी मरीज़ अब तक कोरोना से रिकवर कर गए हैं.

बीते रोज़ दिल्ली में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 6842 मामले दर्ज किए गए. ये किसी एक दिन में राजधानी में आए नए मामलों में सबसे ज्यादा है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 4 लाख 9 हज़ार 938 तक पहुंच गए. बुधवार को दिल्ली में 51 और ज़िंदगियां कोरोना की वजह से खत्म हो गईं, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 6 हज़ार 703 हो गया.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के नए मामलों में बढ़ोती हुई है और इसे महामारी की ‘तीसरी लहर’ कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि लेकिन घबराने की जरुरत नहीं है और सरकार हालात पर लगातार नजर रखे हुए है. मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में कोरोना मरीजों के लिए बिस्तरों की कमी नहीं है, हालांकि कुछ निजी अस्पतालों में वेंटिलेटर युक्त आईसीयू बिस्तरों की कमी है, इसका निदान भी एक-दो दिन में कर लिया जायेगा.

Related Articles