नई दिल्ली(एजेंसी): देश में कोरोना वायरस के मामलों में दिन पर दिन बढोत्तरी हो रही है. आज संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख 38 हजार 845 पहुंच गई है. इसी के साथ भारत आज सबसे ज्यादा संक्रमित देशों की सूची में नंबर 10 पर पहुंच गया है. देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमित मरीजों के 6977 नए मामले सामने आए हैं, जो लगातार चौथे दिन की सबसे ज्यादा बढोत्तरी है. वहीं पिछले 24 घंटों में 154 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को मुताबिक अबतक 4021 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं, 57 हजार 721 लोग ठीक भी हुए हैं.
भारत में कोरोना वायरस महामारी का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था. तब से अबतक करीब एक लाख 38 हजार 845 लोग संक्रमित हो चुके हैं. बड़ी बात यह है कि भारत संक्रमित देशों की सूची में टॉप-10 में शामिल हो गया है. इस सूची में अमेरिका टॉप पर है. इसके बाद ब्राजील, रूस, स्पेन, ब्रिटेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी और तुर्की हैं.
जानलेवा कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लागू किए आज दो महीने पूरे हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को पहले लॉकडाउन की घोषणा की थी, जो कि 25 मार्च से लागू हुआ था. फिलहाल कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई तक जारी रहेगा.